Signed in as:
filler@godaddy.com
Signed in as:
filler@godaddy.com
आज माननीय श्री गिरिराज सिंह, कपड़ा कैबिनेट मंत्री, भारत सरकार, प्रोफ़ेसर एस पी सिंह बघेल पशुपालन, पंचायती राज्य मंत्री, भारत सरकार, श्री संजय सेठ, रक्षा राज्य मंत्री, भारत सरकार, श्री अतुल गर्ग सांसद गाज़ियाबाद (पूर्व चिकित्सा मंत्री उत्तर प्रदेश, सरकार) द्वारा डॉ प्रत्यूष रंजन को उत्तर प्रदेश रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
हर साल उत्तर प्रदेश के 15 लोगों को जागरण प्रकाशन द्वारा इस पुरस्कार के लिए चयनित किया जाता है ।
Dr. Pratyush Ranjan received the prestigious Young Achiever Award 2024 from the Indian Society of Cornea & Keratorefractive Surgeons (ISCKRS) for his exceptional contributions to Cataract, Cornea, and Refractive surgery. The award was presented by a distinguished panel, including Dr. Shivaji Kalge, MP and Ophthalmologist from Latur, Maharashtra, Dr Samar Basak, President All India Ophthalmic Society (AIOS), Padmashri Professor JS Titiyal, President of ISCKRS, and other esteemed members of the ophthalmic community, in recognition of Dr. Ranjan's outstanding achievements in the field.
डॉ राजेंद्र प्रसाद नेत्र विज्ञान संस्थान, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली में आयोजित भारत के सभी नेत्ररोग शिक्षकों के सातवें वार्षिक अधिवेशन में मेडिकल कॉलेज के नेत्ररोग विभाग के विभागाध्यक्षों की कमिटी ने वाराणसी स्थित एएसजी सुपरस्पेशलिटी नेत्र चिकित्सालय के मेडिकल डायरेक्टर एवं सीनियर कंसलटेंट डॉ प्रत्यूष रंजन को भारत के युवा नेत्र विज्ञान शिक्षक (2024) का गोल्ड मेडल (दाएं से बाएं) प्रोफेसर केपीएस मलिक, प्रोफेसर सपन सामंत, पद्मश्री प्रोफेसर जीवन सिंह टिटियाल, डॉ प्रत्यूष रंजन प्रोफेसर ललित वर्मा, प्रोफेसर एचके चौधरी एवं प्रोफेसर बीएनआर सुबुद्धि ने प्रदान किया है ।
डॉ प्रत्यूष पिछले आठ सालों से देश-विदेश के युवा नेत्र रोग विशेषज्ञों को मोतियाबिंद एवं चश्मा हटाने की पद्धतियों में सुपरस्पेशलिस्ट ट्रेनिंग प्रदान कर रहे हैं ।
वाराणसी में उनकी देख रेख में दो साल की लॉन्ग टर्म फेलोशिप (Cataract and Refractive Surgery की सुपरस्पेशलिस्ट ट्रेनिंग) और 3 महीने की शॉर्ट टर्म फेलोशिप प्रोग्राम (विदेशी डॉक्टर्स हेतु) चल रहे हैं।
डॉ प्रत्यूष अपने मरीजों के उपचार, युवा डॉक्टरों के ट्रेनिंग के अलावा एएसजी नेत्र अस्पताल ग्रुप के उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के डायरेक्टर भी हैं । एएसजी सुपरस्पेशलिटी नेत्र चिकित्सालय कानपुर एवं प्रयागराज में अपनी सेवाएं विगत कुछ वर्षों से दे रहे हैं । एएसजी सुपरस्पेशलिटी नेत्र चिकित्सालय, देहरादून का भव्य उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड श्री पुष्कर सिंह धामी जी के कर कमलों द्वारा आगामी 15 जनवरी को होना है । इसके अलावा, आगरा, नोएडा, अलीगढ़, हल्द्वानी और गोरखपुर में जल्द ही अस्पताल शुरू होने वाला है ।
डॉ प्रत्यूष के मार्गदर्शन में वाराणसी में ही एएसजी सुपरस्पेशलिटी नेत्र चिकित्सालय का पहला कम लागत का अस्पताल "चक्षुधाम" 24 जनवरी को जनता को समर्पित होगा, जहां विशेषज्ञ नेत्र चिकित्सक गरीबों की सेवा करेंगे । इस अस्पताल में दिखाने का शुल्क 50/- रूपये मात्र होगा और सूक्ष्म चीरे की सर्जरी मात्र रु 2000/- में और बिना सुई पट्टी वाली फेको विधि सर्जरी (हाइड्रोफिलिक मोनोफोकल लेंस प्रत्यारोपण के साथ) मात्र 5000/- रूपये में होगी ।
Copyright © 2024 Dr Pratyush Ranjan - All Rights Reserved.
Powered by www.sicsindia.in
Dr Pratyush Ranjan-MBBS, DO MS, DNB MAMS Cataract, Refractive and Glaucoma Specialist
This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies.